Vice President Important questions answer | Vice President Imprtant questions answer | Vice President Important question answer | Vice President Important questions | Vice President Important answer | Vice President Important questions ans | Vice President Important quest answer |
भारत के उपराष्ट्रपति GK Questions SET 1″ are very helpful for various government exams e.g. UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc. General Knowledge or Samanya Gyan is very important section to crack any exam.
Vice President Important questions answer
NO.-1. किसने दो पूर्ण अवधियों के लिए भारत के उपराष्ट्रपति का पद संभाला था ?
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) ज्ञानी जैल सिंह
(C) डॉ. जाकिर
(D) एम. हिदायतुल्ला
उत्तर – डॉ. एस. राधाकृष्णन
NO.-2. निम्नलिखित उपराष्ट्रपतियों में से कौन निर्विरोध नहीं चुने गए?
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) एम. हिदायतुल्ला
(C) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(D) के. आर. नारायणन
उतर – के. आर. नारायणन
NO.-3. किस एकमात्र उपराष्ट्रपति की मृत्यु पद पर आसीन रहते हुई?
(A) गोपाल स्वरूप पाठक
(B) बी. डी. जती
(C) मोहम्मद हिदायतुल्ला
(D) कृष्णा कांत
उत्तर – कृष्णा कांत
NO.-4. निम्नलिखित में से किस उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचन में भाग लेने के लिए अपने पद से त्यागपत्र दिया था ?
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) वी. वी. गिरि
(C) फखरूद्दीन अली अहमद
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर – वी. वी. गिरि
NO.-5. निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक समय तक उपराष्ट्रपति पद पर आसीन रहे
(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) वी. वी. गिरि
(C) डॉ. एस. राधाकृष्ण
(D) बी. डी. जती
उत्तर – डॉ. एस. राधाकृष्ण
NO.-6. निम्नलिखित में से कौन सबसे कम समय के लिए उपराष्ट्रपति पद पर आसीन रहा?
(A) डॉ. जाकि
(B) वी. वी. गिरि
(C) बी. डी. जती
(D) मोहम्मद हिदायतुल्ला
उत्तर – वी. वी. गिरि
Vice President Important question answer
NO.-7. उपराष्ट्रपति को प्राप्त होनेवाले वेतन, भत्ते आदि
(A) उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य करने के लिए प्राप्त होते हैं
(B) राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य करने के लिए प्राप्त होते हैं
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य करने के लिए प्राप्त होते हैं
NO.-8. भारत के उपराष्ट्रपति पर अभियोग किसके द्वारा लगाया जा सकता है?
(A) राज्यसभा
(B) लोकसभा
(C) विधान पिरषद
(D) विधानसभा
उत्तर – राज्यसभा
NO.-9. निम्न में से किस किस ने भारत के उपराष्ट्रपति का पद सम्भाला है
- मोहम्मद हिदायतुल्ला
- फखरूद्दीन अली अहमद
- नीलम संजीव रेड्डी
- शंकर दयाल शर्मा कूट
(A) 1,2,3,4,
(B) 1,4
(C) 2,3
(D) 3,4
उत्तर – 1,4
Vice President Impotant questions answer
NO.-10. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाब दिया जाता है
(A) संसद के सदस्यों द्वारा
(B) समय-सभा के सदस्यों द्वारा
(C) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(D) संसद और राज्य विधना सभाओं के सदस्यों द्वारा
उत्तर – संसद के सदस्यों द्वारा
NO.-11. भारत का उपराष्ट्रपति किसका पदेन सभापति होता है?
(A) लोक सभा
(B) विधान सभा
(C) राज्य सभा
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – राज्य सभा
NO.-12. भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था ?
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) श्री आर वेंकटरमण
(C) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(D) वि वी आर
उतर – डॉ. एस. राधाकृष्णन
NO.-13. अपनी पदावधि समाप्त होने से पूर्व उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे है ?
(A) राज्य सभा
(B) लोक सभा
(C) संसद
(D) उच्चतम न्यायालय
उत्तर – संसद
Vice President Important questions
NO.-14. भारत के वह कौन से एकमात्र दुसरे उपराष्ट्रपति हैं जिन्होंने एस राधाकृष्णन के बाद दूसरी अनुक्रमिक अवधि में पद प्राप्त किया?
(A) के. आर. नारायणन
(B) डॉ. शंकरदयाल शर्मा
(C) एम. एच. अन्सारी
(D) बी. एस. शेखावत
उत्तर – एम. एच. अन्सारी
NO.-15. भारत के उपराष्ट्रपति बनने के पहले डॉ. एस. राधाकृष्णन द्वारा धारित पद क्या था?
(A) USA में राजदूत
(B) UGC का अध्यक्ष
(C) योजना आयोग का अध्यक्ष
(D) सोवियत संघ में राजदूत
उत्तर – सोवियत संघ में राजदूत
NO.-16. भारत के निम्नलिखित पदासीन उप-राष्ट्रपतियों में से किसने राष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव लड़ा और हार गए?
(a) एस. राधाकृष्णन
(b) वी. वी. गिरी
(C) भैरो सिंह शेखावत
(D) जाकिर हुसैन
उत्तर – भैरो सिंह शेखावत
NO.-17. निम्नलिखित उपराष्ट्रपतियों में से कौन निर्विरोध नहीं चुने गए थे?
(a) डॉ. एस. राधाकृष्ण
(b) एम. हिदायतुल्ला
(c)डॉ. शंकर दयाल शर्मा के
(D) आर.नारायणन
उत्तर – आर.नारायणन
NO.-18. भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है
(a) प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
(b) एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा
(c) आनुपातिक मत प्रणाली द्वारा
(d) खुला बैलट प्रणाली द्वारा
उत्तर – एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा
Vice President Importnt answer
NO.-19. उपराष्ट्रपति को किसके समतुल्य वेतन (राज्यसभा के सभापति के रूप में) मिलता है?
उत्तर – लोकसभाध्यक्ष के समतुल्य वेतन
NO.-20. उपराष्ट्रपति को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाने का अधिकार किसको है?
उत्तर – उपराष्ट्रपति के पास उस दिन से पाँच वर्ष की अवधि के लिए पद होता है जिस दिन वह अपने कार्यालय में वेश करता है। उन्हें राज्य सभा के सभी तत्कालीन सदस्यों के बहुमत से पारित प्रस्ताव द्वारा हटाया जा सकता है और लोकसभा द्वारा साधारण बहुमत से सहमति दी जाती है।
NO.-21. कौन सा अनुच्छेद कहता है कि भारत का उपराष्ट्रपति होना चाहिए?
उतर – अनुच्छेद 63
NO.-22. भारत के दूसरे उप राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर – जाकिर हुसैन
NO.-23. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अनुपस्थित हैं तो कार्यों की जिम्मेदारी कौन लेगा?
उतर – सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश