Vanaspati vigyan question answers | Vanaspati viyan question answers | Vanaspat vigyan question answers | Vanaspati vigyan answers | Vanaspati vigyan question | Vanaspati vigyan quest answe | Vanaspati vigyan questin answers | Vanaspati vigyan que ans |
Botany and its Branches [वनस्पति विज्ञान और उसकी शाखाएँ] is very important topic of General Science Biology (जीव विज्ञान) in the exam point of view. We are going to share the set of Multiple Choice Questions in this post. These Online Quiz contain the previous year asked questions in various govt exams, so practice these Online GK Test in Hindi at least one set of each subject daily.
Vanaspati vigyan question answers
NO.-1. निम्न में से _____ वनस्पति विज्ञान के जनक है –
(A) अरस्तु
(B) ओस्टवाल्ड टीपो
(C) कैरोलस लीनियस
(D) थियोफ्रेटस
उतर – थियोफ्रेटस
NO.-2. निम्न में से कौन सा भाग पौधे का श्वसन करता है?
(A) जड़
(B) पति
(C) बीज
(D) कोई नहीं
उतर – पति
NO.-3. निम्न में से सिनकोना के ____ कुनैन प्राप्त किया जाता है?
(A) तने की छाल
(B) फूल से
(C) फल से
(D) पति से
उतर – तने की छाल
NO.-4. फ्रन पौधा किस से संबंधित है?
(A) ब्रायोफाइटा से
(B) टेरिडोफाइटा से
(C) एंथ्रोफाइटा से
(D) इनमे से कोई नहीं
उतर – टेरिडोफाइटा से
NO.-5. थार मरुस्थल की हरियाली बनती है-
(A) मरुदभिद से
(B) जलोदभिद से
(C) समोदविद से
(D) थैलोफाइटर से
उतर – मरुदभिद से
NO.-6. प्रकाश संश्लेषण तेज होता है –
(A) पीला प्रकाश में
(B) सफेद प्रकाश में
(C) लाल प्रकाश में
(D) अंधेरा में
उतर – लाल प्रकाश में
NO.-7. एक पेड़ की आयु का अनुमान लगाया जा सकता है?
(A) तने के बने हुए वलयों को गिनकर
(B) पतियों को गिनकर
(C) शाखाओं को गिनकर
(D) पेड़ों के आकार को मापकर
उतर – तने के बने हुए वलयों को गिनकर
NO.-8. निम्न में से _____ गैस प्रकाश संश्लेषण में पौधे द्वारा उपयोग की जाती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) अमोनिया
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) क्लोरोफिल
क्लोरिन
उतर – कार्बन डाइऑक्साइड
NO.-9. निम्न में से ____ हरे फलों को पकाने के लिए उपयुक्त गैस है –
(A) ऐसीटीलीन
(B) एथेन
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
उतर – ऐसीटीलीन
Vanaspati vigyan question
NO.-10. पत्तियों का रंग हरा होता है क्योंकि इन में उपस्थित होता है –
(A) धातु के आयन
(B) हिमोग्लोबिन
(C) लोहा
(D) क्लोरोफिल
उतर – क्लोरोफिल
NO.-11. पतियों के छिद्र जिनके द्वारा जल द्रव रूप में कभी-कभी बाहर निकलता है उन्हें कहते हैं –
(A) जलरंध्र (हाइडेथोड)
(B) वातरंध्र (लेंटिसेल)
(C) प्रणाथ रंध्र (फाइटोपोर)
(D) रंध्र (स्टोमेटो)
उतर – जलरंध्र (हाइडेथोड)
NO.-12. निम्न में से कौनसी गैस प्रकाश संश्लेषण के दौरान निकलती है-
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन
उतर – ऑक्सीजन
NO.-13. पौधे मुख्यतः पोषण पाते हैं –
(A) क्लोरोफिल से
(B) वायुमंडल से
(C) प्रकाश से
(D) भूमि से
उतर – भूमि से
NO.-14. पौधे जो खारे पानी में पैदा होते हैं उन्हें कहते हैं –
(A) हेलोफाइटस
(B) हाइड्रोफाइटस
(C) मेलोफाइटस
(D) थैलोफाइटस
उतर – हेलोफाइटस
NO.-15. प्याज का बदला हुआ रूप है
(A) तने का
(B) जड़ का
(C) पतियों का
(D) फल का
उतर – तने का
NO.-16. निम्न में पौधे के ____ में हल्दी पाया जाता है?
(A) जड़ों से
(B) फलों से
(C) बीज से
(D) तनो से
उतर – तनो से
NO.-17. आलू का बदला हुआ रूप है –
(A) जड़
(B) तना
(C) फल
(D) पति
उतर – तना
NO.-18. निम्न में से _____ कारण फूलों में रंग होता है –
(A) क्लोरोफिल
(B) मेलानीन
(C) फाइटोक्रोमस
(D) एंथ्रोसाइनिन
उतर – एंथ्रोसाइनिन
Vanaspati vigyan answers
NO.-19. पौधे द्वारा नाइट्रोजन किस रूप में प्रयोग किया जाता है-
(A) स्वतंत्र नाइट्रोजन के रूप में
(B) नाइट्रेट के रूप में
(C) नाइट्राइट के रूप में
(D) अमोनिया के रूप में
उतर – नाइट्रेट के रूप में
NO.-20. संसार का सबसे बड़ा फूल है-
(A) कमल
(B) गेंदा
(C) रेफ्लेसिया
(D) ओरहुल
उतर – रेफ्लेसिया
NO.-21. निम्न में से पत्तियों में कौनसा तत्व पाया जाता है?
(A) लोहा
(B) मैग्निशयम
(C) जिंक
(D) कॉपर
उतर – मैग्निशयम
NO.-22. पर्णहरित में पाया जाने वाला धातु है ?
(A) एलुमिनियम
(B) जिंक
(C) मैग्नीशियम
(D) मैग्नीज
उतर – मैग्नीशियम
NO.-123 निम्नलिखित में वास्तविक फल कौन सा है-
(A) सेब
(B) नारियल
(C) लीची
(D) अनन्यास
उतर – लीची
NO.-24 फाइकोलॉजि में किसका अध्ययन किया जाता है?
(A) शैवालों का
(B) कवक का
(C) परिस्थिति का
(D) विषाणु का
उतर – शैवालों का
NO.-25.. पुष्पों का अध्ययन कहलाता है –
(A) एंटरोलॉजी
(B) एग्रेस्लोटोलोजी
(C) फिनोलॉजी
(D) पोलोनॉलॉजी
उतर – एंटरोलॉजी
NO.-26. फलों का अध्ययन कहलाता है-
(A) स्एंरमोड्रोलॉजी
(B) पीडोलॉजी
(C) पोमोलॉजी
(D) एग्रेस्लोटोलोजी
उतर – पोमोलॉजी
Vanaspati vigyan que. ans
NO.-27. वन अनुसंधान संस्थान स्थित है?
(A) लखनऊ में
(B) शिलांग में
(C) देहरादून में
(D) कोलकाता में
उतर – देहरादून में
NO.-28. हाइड्रोपोनिक्स संबंधित है –
(A) मिट्टी के बिना पौधे की वृद्धि से
(B) पानी के बिना पौधे की वर्दी से
(C) आवाज का पानी के साथ संबंध से
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – मिट्टी के बिना पौधे की वृद्धि से
NO.-29. निम्न में से ______ प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है –
(A) पति में
(B) पति के उत्तक में
(C) संपूर्ण पौधे में
(D) क्लोरोप्लास्ट में
उतर – क्लोरोप्लास्ट में
NO.-30. निम्न में से किस स्थान पर भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय है?
(A) लखनऊ
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) उटकमंड
उतर – कोलकाता
NO.-31. प्राकृतिक वरण सिद्धांत का प्रतिपादन किया है-
(A) मेंडल ने
(B) लैमार्क ने
(C) वेलेस ने
(D) डार्विन ने
उतर – डार्विन ने
Vanaspati vigyan question ans
NO.-32. प्रकाश संश्लेषण होता है-
(A) रात्रि में
(B) दिन और रात में
(C) दिन में
(D) इनमे से कोई नहीं
उतर – दिन में
NO.-33. निम्न में से पौधे में वाष्पोत्सर्जन की प्रक्रिया ____ में होती है-
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ती
(D) पूरा पौधा
उतर – पत्ती
NO.-34. निम्न में से पौधे के किस भाग से अफीम प्राप्त होता है –
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ती
(D) फूल
उतर – फूल
NO.-35. निम्न में से किससे तारपीन का तेल प्राप्त किया जाता है –
(A) साइकस से
(B) देवदार से
(C) चिढ़ से
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – चिढ़ से
NO.-36. प्रोटीन का सबसे अधिक स्रोत निम्न में से किसमें पाया जाता है –
(A) आलू में
(B) चना में
(C) मटर में
(D) सोयाबीन में
उतर – सोयाबीन में
Vanaspti vigyan question answers
NO.-37. सबसे लंबा जीवित वृक्ष है-
(A) यूकेलिपटस
(B) सिकॉया
(C) देवदार
(D) प्रणाग
उतर – सिकॉया
NO.-38. सबसे बड़ा बीजांड होता है-
(A) कोकस में
(B) नीटम में
(C) साइकस में
(D) पाइनस में
उतर – साइकस में
NO.-39. पौधो के छालों पर उगने वाले कवक निम्न में से क्या कहलाते हैं?
(A) कारटीकॉल्स
(B) जूफिलस
(C) सेक्सीकोल्स
(D) कोप्रोफिलस
उतर – कारटीकॉल्स