Neeraj Chopra se related question answer | Neraj Chopra se related question answer | Neeraj Chopra question answer | Neeraj Chopra se related que answer | Neeraj Chopra se related question ans | Neeraj Chopra se related ques answer | Neeraj Chopa se related question answer |
Tokyo Olympic gold medalist Neeraj Chopra has become the first Indian to win the prestigious Zurich Diamond League Final 2022 in Switzerland. Key Points Neeraj Chopra started with a foul but rose to the top spot with a throw of 88.44m – the fourth best of his career – in his second attempt, and it ..
Neeraj Chopra se related question answer
NO.-1. निम्न में से किस वर्ष नीरज चोपड़ा का जन्म हुआ?
(a) 2 अक्टूबर 1997
(b) 23 जुलाई 1998
(c) 24 दिसंबर 1997
(d) 8 अगस्त 1994
उतर – 24 दिसंबर 1997
NO.-2. निम्न में से किस स्थान पर नीरज चोपड़ा का जन्म हुआ था?
(a) पानीपत
(b) लुधियाना
(c) वाराणसी
(d) भोपाल
उतर – पानीपत (हरियाणा) खंडरा गांव में हुआ था।
NO.-3. निम्न में से किस खेल से नीरज चोपड़ा का संबंध है?
(a) शूटिंग
(b) वेटलिफ्टिंग
(c) जेवलिन थ्रो
(d) कुश्ती
उतर – जेवलिन थ्रो (भाला फेंक)
NO.-4. ओलंपिक 2020-21 में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) कांस्य पदक
(d) इनमें से कोई नहीं
उतर – स्वर्ण पदक
NO.-5. नीरज चोपड़ा ने अब तक ओलंपिक में कितने गोल्ड मैडल जीते?
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 1
उतर – 1
NO.-6. निम्न में से कितने मीटर भाला फेंक टोक्यो ओलंपिक 2021 20 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता?
(a) 50.75
(b) 87.58
(c) 58.58
(d) 88.40
उतर – 87.58
Neeraj Chopra se related question
Point.-1. नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में सर्वश्रेष्ठ 87.58 के साथ गोल्ड मेडल जीता।
Point.-2. इसमें चेक रिपब्लिक जाकुब वेदलेच दूसरे नंबर पर रहे।(सिल्वर मेडल)
Point.-3. चेक रिपब्लिक के वितेस्लाव वेसेली तीसरे नंबर पर रहे। (ब्रांच मेडल)
Point.-4. टोक्यो ओलंपिक 2021 का यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है।
Point.-5. भारत को ओलंपिक खेलों में अब तक 10 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं, जिसमें 8 गोल्ड मेडल हॉकी में, एक गोल्ड मेडल शूटिंग में (अभिनव बिंद्रा), और एक गोल्ड मेडल अब नीरज चोपड़ा को मिला।
NO.-7. निम्न में से किस वर्ष नीरज चोपड़ा को अर्जुन पुरस्कार दिया गया?
(a) 2016
(b) 2017
(c) 2018
(d) 2019
उतर – 2018
NO.-8. निम्न में से कौन नीरज चोपड़ा और भारत के राष्ट्रीय भाला फेंक कौच (2021) है?
(a) नसीम अहमद
(b) उवे होन
(c) राजीव भाटिया
(d) पुलेला गोपीचंद
उतर – उवे होन
NO.-9. नीरज चोपड़ा भारत के किस राज्य से हैं?
(a) मणिपुर
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश
उतर – हरियाणा
Neeraj Chopra question answer
NO.-10. चोपड़ा की वर्तमान आयु 2021 कितनी है?
(a) 20 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 23 वर्ष
(d) 25 वर्ष
उतर – 23 वर्ष
NO.-11. निम्न में से नीरज चोपड़ा के पिता का नाम है?
(a) राजेश खन्ना
(b) सतीश कुमार
(c) राकेश चोपड़ा
(d) मोहन मेहता
उतर – सतीश कुमार
NO.-12. नीरज चोपड़ा की माता का नाम क्या है?
(a) सरोज देवी
(b) इंदिरा देवी
(c) कमला देवी
(d) रेखा देवी
उतर – सरोज देवी
NO.-13. निम्न में से कौनसा पदक नीरज चोपड़ा ने विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2016 में जीता?
(a) स्वर्ण पदक
(b) कांस्य पदक
(c) रजत पदक
(d) इनमे से कोई नहीं
उतर – स्वर्ण पदक