Know about the Skeleton of the Human Body | Know the Skeleton of the Human Body | Know about the Skelton of the Human Body | Know about the Skeleton of the Hum Body | Know about the Skeleton of the Human Bod |
The human skeleton is the internal framework of the human body. It is composed of around 270 bones at birth – this total decreases to around 206 bones by adulthood after some bones get fused together. The bone mass in the skeleton makes up about 14% of the total body weight .
Know about the Skeleton of the Human Body
कंकाल को मुख्य रूप से दो वर्गों में बॉटा गया है
- अक्षीय कंकाल (axial skeleton) – अक्षीय कंकाल उन हड्डियों से निर्मित होते हैं जो शरीर के अनुलम्ब अक्ष पर स्थित रहते हैं इसके अन्तर्गत खोपड़ी (Skull), कंठास्थि (Hyoidbone), कशेरूक दंड (Vertebral column), उरोस्िथ (Sternum), तथा पसलियॉ (Ribs) आती हैं इसमें कुल 80 हड्डियां होती हैं
- अनुबंंधी कंकाल (Appendicular skeleton) – इसके अंतर्गत हाथ-पैरों की हड्डियां एव मेंखलाएॅॅ आती हैं इसमें कुल 126 हड्डियां हैं |
हड्डियों की संरचना एवं बनावट – Bone structure and texture
No.-1. हड्डियां शरीर का सबसे कठोर ऊतक है जो जल, कार्बनिक पदार्थ एवं अकार्बनिक पदार्थ का बना होता हैै इसमें 20% जल, 30-40% कार्बनिक पदार्थ जिसमें मुख्य रूप से ओसीन, ओसियोएल्ब्यूमिन तथा ओसियोम्यूकॉयड उपस्थित रहते हैं और 40-50% अकार्बनिक पदार्थ जिसमें कैल्सियम एवं फास्फोरस लवण उपस्थित रहतहैं
No.-2. हड्डियों की कठोरता कैल्सियम फॉस्फेेेट एवं मैग्नीशियम कार्बोनेट की उपस्थित के कारण होता है इस प्रकार हडि्डयोंं का 1/3 भाग कार्बनिक पदार्थ तथा 2/3 भाग अकार्बनिक पदार्थ का बना होता है
No.-3. उम्र बढने के साथ-साथ कार्बनिक पदार्थ की मात्रा कम होती जाती है तथा खनिज लवण की मात्रा बढती जाती है यही कारण है कि वृद्धावस्था में अगर हड्डियां टूट जाती हैं तो वे जुडने में काफी समय लेती हैं