Hindi aatmkatha question answer आत्मकथा विधा से संबंधित कुछ प्रश्न | Hindi atmkatha question answer आत्मकथा विधा से संबंधित कुछ प्रश्न | Hindi aatmkatha question आत्मकथा विधा से संबंधित कुछ प्रश्न | Hindi aatmkatha answer आत्मकथा विधा से संबंधित कुछ प्रश्न | Hindi aatmkatha question answer |
साहित्य की अन्य विधाओं की भान्ति आत्मकथा एक महत्त्वपूर्ण विधा है , जिसमें रचनाकार आत्मावलोकन करते हुए स्वयं अपने जीवन का मूल्यांकन करता है। अतः सरल शब्दों में कहा जा सकता है कि आत्मकथा लेखक के भोगे हुए जीवन का स्वयं किया गया विवेचन एवं विश्लेषण है। इसमें उपन्यास की सी रोचकता एवं इतिहास की सी प्रमाणिकता होती है ।
Hindi aatmkatha question answer आत्मकथा विधा से संबंधित कुछ प्रश्न
No.-1. हिंदी की प्रथम आत्मकथा उसके लेखक का नाम है-
(a) अर्द्ध कथानक- बनारसीदास जैन ✅
(b) जीवनचरित्र- दयानन्द सरस्वती
(c) सत्य के प्रयोग- महात्मा गांधी
(d) मेरी राम कहानी- भाई परमानन्द
No.-2. ‘अपनी खबर’ आत्मकथा के लेखक कौन है-
(a) भीष्म साहनी
(b) श्यामसुंदर दास
(c) रामविलास शर्मा
(d) पाण्डेय बेचन शर्मा ‘उग्र’ ✅
No.-3. वृन्दावनलाल वर्मा की आत्मकथा है:
(a) अपनी खबर
(b) तिरस्कृत
(c) अपनी कहानी ✅
(d) मुक्त गगन में
No.-4. ‘अर्धकथानक’ किस भाषा की रचना है?
(a) अवधी
(b) ब्रज ✅
(c) बुंदेली
(d) राजस्थानी
No.-5. इनमें से कौन-सी रचना आत्मकथा है?
(a) मैं आईना हूँ
(b) पहला पड़ाव
(c) मेरे सात जनम ✅
(d) आत्मदाह
No.-6. निम्नलिखित में से कौन-सी कृति आत्मकथा है?
(a) कलम का सिपाही
(b) चीड़ों पर चाँदनी
(c) अर्द्धकथानक ✅
(d) बाणभट्ट की आत्मकथा
No.-7. रचनाकाल की दृष्टि से निम्नलिखित आत्मकथाओं का सही अनुक्रम है:
(a) मेरी जीवन यात्रा, अर्धकथा, क्या भूलूँ क्या याद करूँ, टुकड़े-टुकड़े दास्तान
(b) अर्धकथा, मेरी जीवन यात्रा, क्या भूलूँ क्या याद करूँ, टुकड़े-टुकड़े दास्तान ✅
(c) टुकड़े-टुकड़े दास्तान, मेरी जीवन यात्रा, अर्धकथा, क्या भूलूँ क्या याद करूँ
(d) क्या भूलूँ क्या याद करूँ, टुकड़े-टुकड़े दास्तान, अर्धकथा, मेरी जीवन यात्रा
No.-8. निम्नलिखित आत्मकथाओं को उनके लेखकों के साथ सुमेलित कीजिए:
सूची- I सूची- II
(a) दस द्वार से सोपान तक (i) वृंदावन लाल वर्मा
(b) मेरी आत्म कहानी (ii) राहुल सांकृत्यायन
(c) अपनी कहानी (iii) श्याम सुन्दर दास
(d) मेरी जीवन यात्रा (iv) हरिवंश राय बच्चन
(v) चंदर सेन
कोड:
(a) (b) (c) (d)
(a) (iii) (ii) (i) (v)
(b) (iv) (iii) (i) (ii) ✅
(c) (v) (iv) (iii) (i)
(d) (i) (ii) (iii) (iv)