Features of the constitution important question | Features of constitution important question | Features of the constitution important question | Features of the constittion important question | Features of the constitution question | Features of the constitution important |Feature of the constitution important question |
Our Constitution has adopted the best features of most of the major constitutions of the world as per the needs of the country. Though borrowed from almost every constitution in the world, the constitution of India has several salient features that distinguish it from the constitutions of other countries.
Features of the constitution important question
NO.-1. विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापाक संविधान किस देश का है ?
(a) ब्रिटेन
(b) भारत
(c) कनाडा
(d) दक्षिण अफ्रीका
उतर – भारत
NO.-2. भारतीय संविधान कैसा है?
(a) कठोर
(b) लचीला
(c) न ही कठोर, न ही लचीला
(d) अंशतः कठोर और अंशतः लचीला
उतर – अंशतः कठोर और अंशतः लचीला
NO.-3. भारत का संविधान किस प्रकार का है ?
(a) नम्य
(b) अनम्य
(C) नम्य और अनम्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उतर – नम्य और अनम्य
NO.-4. भारत के संविधान में भारत को माना गया है
(a) एक अर्द्धसंघ
(b) स्वतंत्र राज्यों का एक संघ
(C) राज्यों का एक यूनियन
(d) इनमें से कोई नहीं
उतर – राज्यों का एक यूनियन
NO.-5. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। इसका तात्पर्य है
(a) सभी नागरिक कानून के सामने समान है।
(b) उसका राज्य स्तर पर कोई धर्म नहीं है।
(c) सभी वयस्कों को चुनाव में मत देने का अधिकार है।
(d) सभी नागरिकों को भाषण देने की स्वतंत्रता है
उतर – उसका राज्य स्तर पर कोई धर्म नहीं है।
NO.-6. निम्नलिखित कथनों में कौन सही है?
(a) भारतीय संविधान अध्यक्षात्मक है
(b) भारत एक नाममात्र का राजतंत्र है
(c) भारत एक कुलीन तंत्र है।
(d) भारत एक संसदात्मक प्रजातंत्र है।
उतर – भारत एक संसदात्मक प्रजातंत्र है।
NO.-7. भारतीय संविधान के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह एक मौलिक संविधान है।
(b) यह दूसरे देशों के संविधान से प्रभावित है।
(c) यह दूसरे देशों के संविधान की बिल्कुल नकल है।
(d) उपर्युक्त सभी कथन गलत हैं।
उतर – यह दूसरे देशों के संविधान की बिल्कुल नकल है।
Features of the constitution important
NO.-8. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) भारतीय संविधान निर्मित, लिखित और सर्वाधिक व्यापक है।
(b) भारत का संविधान प्रभुत्वसंपन्न, लोकतंत्रात्मक, पंथनिरपेक्ष तथा समाजवादी
(c) भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को समाविष्ट किया गया है।
(d) संविधान के प्रवर्तन के समय से ही संविधान में मूल कर्तव्य शामिल हैं।
उतर – भारतीय संविधान निर्मित, लिखित और सर्वाधिक व्यापक है।
NO.-9. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) भारतीय संविधान निर्मित, लिखित और सर्वाधिक व्यापक संविधान है।
(b) भारत का संविधान प्रभुत्वसंपन्न, लोकतंत्रात्मक, पंथनिरपेक्ष तथा समाजवादी
(c) भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को समाविष्ट किया गया है।
(d) संविधान के प्रवर्तन के समय से ही संविधान में मूल कर्तव्य शामिल हैं।
उतर – संविधान के प्रवर्तन के समय से ही संविधान में मूल कर्तव्य शामिल हैं।
NO.-10. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) भारीतय संविधान में कई विदेशी संविधान के तत्वों का समावेश किया गया है।
(b) भारतीय संविधान एकल नागरिकता का प्रावधान करता है।
(c) भारतीय संविधान वयस्क मताधिकार की वस्था करता है।
(d) उपर्युक्त सभी
उतर – उपर्युक्त सभी
NO.-11. भारत का संविधान है –
(a) अत्यन्त लचीला
(b) अत्यन्त कठोर
(C) कठोर कम लचीला अधिक
(d) कठोर अधिक लचीला कम
उतर – कठोर कम लचीला अधिक
NO.-12. भारतीय संविधान का स्वरूप किस प्रकार का है?
(a) एकात्मक
(b) पूर्णतया संघात्मक
(c) संरचना में संघात्मक भावना में एकात्मक
(d) भावना में संघात्मक संरचना में एकात्मक
उत्तर – संरचना में संघात्मक भावना में एकात्मक
NO.-13. भारतीय संविधान भावना में एकात्मक है, क्योंकि
(a) केवल संसद को संवैधानिक संशोधन प्रक्रिया आरम्भ करने का अधिकार है
(b) कुछ स्थितियों में संसद को राज्य के लिए कानून बनाने का अधिकार है
(c) अखिल भारतीय सेवाओं के कारण
(d) उपर्युक्त सभी
उतर – उपर्युक्त सभी
Features of the constitution question
NO.-14. भारतीय संविधान के संदर्भ में कहा जाता है कि यह
(a) मौलिक संविधान है
(b) वकीलों का स्वर्ग है
(c) विकासशील संविधान है
(d) तानाशाही संविधान है
उतर – वकीलों का स्वर्ग है
NO.-15. भारतीय संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव किसका पड़ा है?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935 का
(b) ब्रिटेन के संविधान का
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का
(d) कनाडा के संविधान का
उतर – भारत सरकार अधिनियम, 1935 का
NO.-16. निम्नलिखित में से यह किससे निर्धारित होता है कि भारत का संविधान परिसंघीय है?
(a) संविधान लिखित और अनम्य है
(b) न्यायपालिका स्वतंत्र है
(c) केन्द्र एवं राज्य के बीच शक्तियों का वितरण
(d) अवशिष्ट शक्तियों का केन्द्र में निहित होना
उतर – केन्द्र एवं राज्य के बीच शक्तियों का वितरण
NO.-17. भारत में प्रजातंत्र इस तथ्य पर आधारित है कि
(a) संविधान लिखित है
(b) यहां मौलिक अधिकार प्रदान किये गये हैं
(c) जनता से सरकारों को चुनने तथा बदलने का अधिकार प्राप्त है।
(d) यहां राज्य के नीति निर्देशक तत्व हैं
उतर – जनता से सरकारों को चुनने तथा बदलने का अधिकार प्राप्त है।
NO.-18. भारत में किस प्रकार की शासन व्यवस्था अपनायी गई है?
(a) अमेरिकी अध्यक्षात्मक प्रणाली
(b) ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली
(c) फ्रांसीसी अध्यक्षात्मक प्रणाली
(d) सामूहिक मंत्रिमंडलात्मक प्रणाली
उत्तर – ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली
NO.-19. भारीतय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) संविधान
(c) संसद
(d) धर्म
उतर – संविधान
Features of constitution important question
NO.-20. भारतीय संविधान के वृहद् होने का कारण है
(a) इसमें अनेक संविधानों के अनुभव समाविष्ट हैं
(b) इसमें विस्तृत प्रशासकीय प्रावधान है
(c) यह एक बड़े देश के शासन से सम्बन्धित है
(d) इसमें संघ तथा राज्य दोनों सरकारों का संविधान है
उतर – इसमें संघ तथा राज्य दोनों सरकारों का संविधान है
NO.-21. भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) निर्वाचन आयोग
उतर – सर्वोच्च न्यायालय
NO.-22. भारत में वयस्क मताधिकार की उम्र सीमा क्या है?
(a) 18 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 25 वर्ष
उतर – 18 वर्ष
NO.-23. भारतीय संघीय व्यवस्था की एक विशेषता है
(a) दोहरी नागरिकता
(b) संविधान की सर्वोच्चता
(c) केन्द्र में सम्पूर्ण शक्ति
(d) शक्तियों का एकीकरण
उतर – संविधान की सर्वोच्चता
NO.-24. भारत के संविधान में संघीय शब्द की जगह किन शब्दों को स्थान दिया गया है?
(a) संघीय राज्य
(b) संघों का राज्य
(c) राज्यों का संघ
(d) इकाईयों का संघ
उतर – राज्यों का संघ
Features the constitution important question
NO.-25. भारतीय संविधान में कितनी सूचियाँ (List) हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उतर – 3
NO.-26. भारत का संविधान अपना प्राधिकार किससे प्राप्त करता है?
(a) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 से
(b) समाज के सभी वर्गों के लोगों द्वारा प्रतिनिधित्व संविधान सभा से
((c) भारत की जनता से
(d) राष्ट्रपति तथा सर्वोच्च न्यायालय से
उतर – भारत की जनता से
NO.-27. भारत में वैध प्रभुसत्ता निहित है
(a) राष्ट्रपति में
(b) न्यायपालिका में
(c) मंत्रिमण्डल में
(d) संविधान में
उतर – संविधान में
NO.-28. लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया?
(a) फ्रांस
(b) सं०रा०अ०
(c) ब्रिटेन
(d) स्विट्जरलैंड
उतर – फ्रांस
NO.-29. अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम किस देश में हुआ?
(a) युगोस्लाविया
(b) मिस्र
(c) स्विट्जरलैंड
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
उतर – संयुक्त राज्य अमेरिका
Features of the constitution
NO.-30.. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारतीय संविधान का दर्शन नहीं है?
(a) कल्याणकारी राज्य
(b) समाजवादी राज्य
(c) राजनीतिक समानता
(d) साम्यवादी राज्य
उतर – साम्यवादी राज्य
NO.-31. कथन – (A) : भारतीय संविधान अर्द्धसंघात्मक है। कारण (R): भारतीय संविधान न तो संघात्मक है, और न ही एकात्मक।
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R,A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
उतर – A तथा R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या है
NO.-32. भारत का संविधान मान्यता प्रदान करता है
(a) केवल धार्मिक अल्पसंख्यकों को
(b) केवल भाषायी अल्पसंख्यकों को
(c) धार्मिक एवं भाषायी अल्पसंख्कों को
((d) धार्मिक, भाषायी एवं नृजातीय अल्पसंख्यकों को
उतर – धार्मिक एवं भाषायी अल्पसंख्कों को
NO.-33. भारतीय संविधान का आप किस प्रकार वर्णन करेंगे?
(a) आकार में मध्यम
(b) बहुत छोटा एवं सुसंहत
(c) विश्व के सबसे विस्तृत संविधानों में से एक
(d) यह लिखित संविधान नहीं है
उतर – विश्व के सबसे विस्तृत संविधानों में से एक
NO.-34. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता भारतीय संघ और अमेरिकी संघ दोनों में साझी है?
(a) एकल नागरिकता
(b) दोहरी नागरिकता
(c) संविधान में तीन सूचियाँ
(d) संविधान की व्याख्या के लिए संघीय उच्चतम न्यायालय
उतर – संविधान की व्याख्या के लिए संघीय उच्चतम न्यायालय