Bharat Ratna prize se sambhandit important questions | Bharat Ratna prize sambhandit important questions | Bharat Ratna priz se sambhandit questions | Bharat Ratna prize se sambhandit important | Bharat Ratna prize se sambhandit important que | Bharat Ratna prize se samhandit important questions |
इस पोस्ट में आप जानेंगे भारत रत्न पुरस्कार 2019 (Bharat Ratna 2019 important questions ) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर साथ ही भारत रत्न से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि परीक्षा की दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है इससे संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने आप सभी के लिए भारत रत्न पुरस्कार 2019 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तथ्य आपको इस पोस्ट में प्राप्त होंगे।
Bharat Ratna prize se sambhandit important questions
NO.-1. निम्न में से कौन सा पुरस्कार भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार कौन सा है?
(a) पदम विभूषण
(b) पदम भूषण
(c) भारत रत्न
(d) पद्मश्री
उतर – भारत रत्न
NO.-2. भारत्न पुरस्कार की शुरुआत कब की गई?
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1954
(d) 1956
उतर – 1954
NO.-3. निम्न में से भारत रत्न की शुरुआत किसके द्वारा की गई?
(a) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(c) महात्मा गांधी
(d) मोरारजी देसाई
उतर – डॉ. राजेंद्र प्रसाद
NO.-4. निम्न में से कितने व्यक्तियों को 1 वर्ष में भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है?
(a) 5
(b) 3
(c) 6
(d) 4
उतर – 3 व्यक्तियों को
यह जरूरी नहीं है कि यह पुरस्कार साल दिया जाए।
NO.-5. निम्न में से ___ के पेड़ के पत्ते के आकार का भारत रत्न का डिजाइन है?
(a) बरगद
(b) नीम
(c) केला
(d) पीपल
उतर – पीपल
NO.-6. निम्न में से किस रंग के फीते में डालकर भारत रत्न मेडल को गले में पहनाया जाता है?
(a) सफेद
(b) काला
(c) लाल
(d) नीला
उतर – सफेद
NO.-7. भारत रत्न किसके द्वारा दिया जाता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) मुख्यमंत्री
(d) उपराष्ट्रपति
उतर – राष्ट्रपति
Bharat Ratna prize se sambhandit questions
NO.-8. भारत रत्न पुरस्कार किस दिन दिया जाता है?
(a) 15 अगस्त
(b) 26 जनवरी
(c) 2 अक्टूबर
(d) 28 अगस्त
उतर – 26 जनवरी
NO.-9. निम्न में से कुल कितनी राशि भारत रत्न से सम्मानित होने वाले व्यक्ति को दी जाती है?
(a) 5 लाख
(b) 6 लाख
(c) 10 लाख
(d) इनमें से कोई नहीं
उतर – इनमें से कोई नहीं
भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति को किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं दी जाती केवल एक मेडल तथा एक प्रमाण पत्र दिया जाता है।
NO.-10. निम्न में से _____ से भारत रत्न की वापसी की घटना संबंधित है?
(a) रवि शंकर
(b) लता मंगेशकर
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) सुभाष चंद्र बोस
उतर – सुभाष चंद्र बोस
1993 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। लेकिन सुभाष चंद्र बोस के परिवार के लोग यह नहीं मानते थे कि नेताजी सुभाष चंद्र की मृत्यु हो गई है। इसी कारण यह पुरस्कार वापस ले लिया गया।
NO.-11. 1954 में भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति कौन है?
(a) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(b) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(c) सी. वी. रमन
(d) ये सभी
उतर – ये सभी
NO.-12. निम्न में से प्रथम भारतीय महिला जिसे भारत रत्न से नवाजा गया था?
(a) लता मंगेशकर
(b) सरोजनी नायडू
(c) इंदिरा गांधी
(d) मदर टेरेसा
उतर – इंदिरा गांधी
वर्ष 1971
भारत रत्न से सम्मानित दूसरी महिला – मदर टेरेसा
वर्ष 1980
NO.-13. निम्न में से भारत के कौनसे प्रधानमंत्री है जिन्हे भारत रत्न से पहली बार नवाजा गया है?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) राजीव गांधी
(d) मोरारजी देसाई
उतर – जवाहरलाल नेहरू
Bharat Ratna prize sambhandit important questions
NO.-14. पहली बार मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) राजीव गांधी
(d) इनमें से कोई नहीं
उतर – लाल बहादुर शास्त्री
NO.-15. भारत में पहली बार किस खिलाड़ी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है?
(a) मेजर ध्यानचंद
(b) विराट कोहली
(c) मिल्खा सिंह
(d) सचिन तेंदुलकर
उतर – सचिन तेंदुलकर
वर्ष 2014
NO.-16. निम्न में से किसको सबसे कम उम्र में भारत रतन पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) मोरारजी देसाई
(d) सुभाष चंद्र बोस
उतर – सचिन तेंदुलकर
वर्ष 2014
NO.-17. निम्न में से ____ भारत रत्न से सम्मानित पहले विदेशी व्यक्ति है?
(a) नेल्सन मंडेला
(b) खान अब्दुल गफ्फार खान
(c) डोनाल्ड ट्रंप
(d) इनमें से कोई नहीं
उतर – खान अब्दुल गफ्फार खान
दूसरे विदेशी- नेलसन मंडेला
वर्ष – 1990
NO.-18. वर्ष 2019 में निम्न में से किसे भारत रत्न से नवाजा गया?
(a) प्रणव मुखर्जी
(b) नानाजी देशमुख
(c) भूपेन हजारीका
(d) ये सभी
उतर – ये सभी
NO.-19. निम्न में से किस व्यक्ति ने भारत रत्न पुरस्कार का विरोध किया?
(a) अटल बिहारी वाजपेई
(b) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
(c) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(d) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
उतर – मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
NO.-20. निम्न में से भारत रत्न से सम्मानित राष्ट्रपति है?
(a) 10
(b) 5
(c) 6
(d) 4
उतर – 6
NO.-21. निम्न में से ____ को 2014 में भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) सी. एन. आर. राव
(c) विराट कोहली
(d) A और B दोनों
उतर – A और B दोनों
Bharat Ratna prize se sambhandit questions
NO.-22. वर्ष 2015 में भारत रतन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) आचार्य देवव्रत
(b) अटल बिहारी वाजपेई
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) B और C दोनों
उतर – B और C दोनों
NO.-23. किस पार्टी द्वारा सन् 1977 में भारत रत्न पुरस्कार को बंद कर दिया गया?
(a) कांग्रेस पार्टी
(b) जनता पार्टी
(c) बहुजन समाज पार्टी
(d) इनमें से कोई नहीं
उतर – जनता पार्टी
राष्ट्रपति आपातकाल के कारण
NO.-24. भारत रत्न से सम्मानित प्रथम भारतीय वैज्ञानिक कौन है?
(a) अब्दुल कलाम
(b) सी. वी. रमन
(c) होमी जहांगीर बाबा
(d) डॉक्टर सलीम अली
उतर – सी. वी. रमन
NO.-25. निम्न में से कितने व्यक्तियों को भारत रत्न से नवाजा गया है?
(a) 50
(b) 48
(c) 30
(d) 60
उतर – 48
Bharat Ratna prize se sambhandt important questions
NO.-26. निम्न में से भारत रत्न पुरस्कार से कितनी महिलाओं को सम्मानित किया गया है?
(a) 10
(b) 5
(c) 4
(d) 8
उतर – 5
NO.-27. भारत रत्न पुरस्कार किस वर्ष बंद किया गया था?
(a) 1980
(b) 1927
(c) 1995
(d) 1977
उतर – 1977
NO.-28. निम्न में कब भारत रत्न को दोबारा शुरू किया गया?
(a) 1990
(b) 2000
(c) 1980
(d) 1999
उतर – 1980
NO.-29. भारत रतन दोबारा शुरू होने के बाद सर्वप्रथम किसे सम्मानित किया गया?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) राधा-कष्ण
(c) सी. वी. रमन
(d) मदर टेरेसा
उतर – मदर टेरेसा (1980)