Ashok ke stambh lekh kitne hai | Ashok k stambh lekh kitne hai | Ashok ke stmbh lekh kitne hai | Ashok ke stambh lkh kitne hai | Ashok ke stambh lekh kitn hai | Ashok ke stambh lekh kitne | Ashok ke stambh lekh |
सम्राट अशोक द्वारा प्रवर्तित कुल ३३ अभिलेख प्राप्त हुए हैं जिन्हें अशोक ने स्तंभों, शिलाओं (चट्टानों) और गुफाओं की दीवारों में अपने २६९ ईसापूर्व से २३१ ईसापूर्व चलने वाले शासनकाल में खुदवाए। ये आधुनिक बंगलादेश, भारत, अफ़्ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और नेपाल में जगह-जगह पर मिलते हैं और बौद्ध धर्म के अस्तित्व के सबसे प्राचीन प्रमाणों में से हैं।
Ashok ke stambh lekh kitne hai
Que.-1. अशोक के स्तंभ लेख कितने है ?
Ans. अशोक के स्तंभ लेख 7 है |
No.- (1) प्रयाग स्तंभ लेख – यह पहले कौशांबी में स्थित था। इस स्तंभ लेख को अकबर ने इलाहाबाद के किले में स्थापित करवाया ।
No.- (2) दिल्ली टोपरा – यह स्तंभ लेख फिरोजशाह तुगलक के द्वारा टोपरा से दिल्ली लाया गया ।
No.- (3) दिल्ली मेरठ – पहले मेरठ में स्थित यह स्तंभ लेख फिरोजशाह द्वारा दिल्ली लाया गया ।
No.- (4) रामपुरवा – यह स्तंभ लेख चंपारण (बिहार) में स्थापित है । इसकी खोज 1872 ईस्वी में कारलायल ने की ।
No.- (5) लौरिया अरेराज – चंपारण (बिहार )
No.- (6) लौरिया नन्दनगढ – चंपारण (बिहार) में इस स्तम्भ मोर का चित्र बना है ।
Point.-1. कौशाम्बी अभिलेख को ‘रानी का अभिलेख’ कहा जाता है ।
Point.-2. अशोक का सबसे छोटा स्तंभ लेख रूम्मिदेई(नेपाल) है । इसी में लुंबिनी में धम्म यात्रा के दौरान अशोक द्वारा भू राजस्व की दर घटा देने की घोषणा की गई है ।
Point.-3. अशोक का सातवां अभिलेख (भाब्रु शिलालेख,जयपुर) सबसे लंबा है ।
Point.-4. प्रथम पृथक शिलालेख में यह घोषणा है कि सभी मनुष्य मेरे बच्चे हैं ।
Point.-5. अशोक के धर्म संदेश सातवें स्तंभ लेख में है ।
Point.-6. शीर्ष पर वृषभ प्रतिमा रामपुरवा (बिहार) स्तंभ लेख में है ।
Point.-7. शीर्ष पर पीठ सटाए 4 सिंह सारनाथ (उत्तर प्रदेश) स्तंभ लेख में है , जो भारत का राष्ट्रीय चिन्ह है ।